Tuesday, 9 September 2014

व्यक्ति स्त्री के नाभि के नीचे दुनिया की सारी खुशी और बेचैन मन को शांत तो कर लेता है या करने की फिराक में रहता है। लेकिन, वहीं नाभि के एक बित्ते ऊपर दिल से न तो कभी तादात्म्य स्थापित कर पाता है और न ही उस दिल का मर्म ही समझ पाता है। क्या हम आज भी इस मानसिकता से मुक्त हो पाए हैं ? शायद नहीं। वह पहले की अपेक्षा आज पुरुष मानसिकता की ज्यादा गुलाम है।

No comments:

Post a Comment